Saturday, November 14, 2015

जवान युवक व युवतियों के लियें सन्देश msg for youth

क्या आपकी Girl friend. या  Boy friend. हैं?  और आप यीशु मसीह के भी साथ भी चलना चाहते हैं?

आप दोनों को वह स्थान नहीं दे सकते। आपकी gf/bf रहते है, तो आप Jesus को समय कैसे दे पाएँगे। दोनों को साथ ले के चलना मुश्किल है। आप Bf/Gf का ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखने में आपका समय जाता है। उसकी चिन्ता में, अपने भविष्य की चिन्ता में। उसको क्या उपहार दें, कहाँ पर  जाए उसके साथ। ये सब दिन भर चलता रहता है, उसको खुश करने में लगे रहते हैं।

GALATIANS 1:10 अब मैं क्या मनुष्यों को मनाता हूँ या परमेश्वर को? क्या मैं मनुष्यों को प्रसन्न करना चाहता हूँ? यदि मैं अब तक मनुष्यों को ही प्रसन्न करता रहता तो मसीह का दास न होता।

ये 2 लोगो का ही दुनिया रह जाता है। और यीशु मसीह केवल एक से प्यार करने नहीं कहते । अगर आप एक के साथ समय देते हैं, तो आपके घर के लोगों के साथ बातचीत करना, चर्च जाना,  प्रभु के लोगो के साथ मिलना, बाइबिल पढ़ना इत्यादि ये सब के लिए फिर आपके पास समय कहाँ रहेगा। सोचिये शैतान आपका समय को बाँध के रख दिया है  Gf/Bf  के नाम से। 

आप अपने फोन में लगे रहते हैं, दिन-रात आप अपने मन में प्रभु को आने ही नहीं देना चाहते। तो प्रभु का आत्मा आपमें कैसे काम करेगा। आप Jesus को समय दीजियेगा तो वो भी आपको आशीष देंगे। लेकिन ये स्थान पर शैतान किसी और को रख दिया है। अगर आप परमेश्वर से बढ़ कर किसी को स्थान दे देते है, तो आप परमेश्वर के साथ नहीं है।

जैसे-  Video Game, cartoon, window shopping, Internet, stunt, biz. Share marketing, Tv., sleeping, All time Talk, planing, drugs, sexual, boy frd. Girl frd., etc.

ये सब चीजों को 1st place देते हैं, तो आप परमेश्वर में बने नहीं रह सकते।

Matthew 10:37जो माता या पिता को मुझ से अधिक प्रिय जानता है, वह मेरे योग्य नहीं; और जो बेटा या बेटी को मुझ से अधिक प्रिय जानता है, वह मेरे योग्य नहीं।

क्योंकि जब आपके साथ आपके  Bf/Gf रहते हैं तो वो आपको आकर्षित करते हैं और आप पाप न करें ऐसा होता नहीं। आप कमजोर होते है और पाप कर देते हैं और बाद में अफ़सोस होता है।  ऐसा नहीं की आपकी Gf/Bf है और आपने शरीर से पाप नहीं ही किया हो, आपसे  शैतान तो ये पाप कारायेगा ही। अगर आपकी Gf/Bf है तो बहुत से पाप कराता है Gf/Bf  के नाम से इसलिए ऐसा न करें। लोग इस रिश्ता को बचाने के लिए पाप भी कर लेते हैं, कुछ तो व्यभिचार, कुछ अपने माता से लड़ाई-झगड़ा, दोस्तों से दुश्मनी,  बहुत कुछ है आप सब भी जानते ही है। कुछ लोग पागल से हो जाते हैं। plzzzz ऐसा रिश्ता न रखें प्रभु यीशु मसीह को इससे ख़ुशी  नहीं मिलती। आप JESUS को अपना Bf/Gf  बना लीजिये।

Matthew 5:27,28 “तुम सुन चुके हो कि कहा गया था, ‘व्यभिचार न करना।'  परन्तु मैं तुम से यह कहता हूँ, कि जो कोई किसी स्त्री पर कुदृष्टि डाल वह अपने मन में उस से व्यभिचार कर चूका।

बहुत सारे आज के Youth इन्हें Passion बना लिये हैं कि सबके पास Bf/Gf होना चाहिए। शैतान यही कराता है कि आप पाप करें और व्यविचार  (Adultery)  करें। उसका एक ही मकसद होता है कि आप पाप  करें और नर्क में उसके साथ रहें। परमेश्वर ने नर्क शैतानों के लिए बनाया न कि इंसानों के लिए।  शायद आपको ये करने में कुछ पल अच्छा लगेगा, लेकिन अनन्त काल के लिए नर्क जाना पड़ सकता है आपको। आप इस पाप से दूर रहें मेरे भाइयों और बहनों । वो जनता है कि आप इस चीज़ में कमजोर है। 

1 Corinthians 6:18 व्यभिचार से बचे रहो। जितने अन्य पाप मनुष्य करता है वे देह के बाहर हैं, परन्तु व्यभिचार करनेवाला अपनी ही देह के विरुद्ध  पाप करता है।

Matthew 26:41 जागते रहो, और प्रार्थना करते रहो, कि तुम परीक्षा में न पड़ो: आत्मा तो तैयार है, परन्तु शरीर दुर्बल है।

ये पाप आपसे हो चूका है और आप करने भी वाले हैं या आप करते भी होंगे, आपको ये आसान लगता होगा।  पर याद रखे ये पाप आपको अनन्त काल के लिए नर्क भेज सकता है, नर्क का दुःख बरदाश्त से बाहर है  24hr. सातवट ही सतावट है, जब इस पृथ्वी का दुःख नहीं बर्दाश्त होता है, तो वहाँ का कैसे बर्दाश्त होगा, यहाँ दुनिया से लोग थक जाते हैं तो मर जाते हैं जो आत्महत्या करते हैं वो सीधा नर्क ही जाते हैं पर वहाँ मरना भी चाहे तो नहीं मर सकते, सोचिये आपकी एक गलती आपको कहाँ पहुंचा सकती है।

1 Corinthians 7:9 परन्तु यदि वे संयम न कर सकें, तो विवाह करें; क्योंकि विवाह करना कामातुर रहने से भला है।

1 Corinthians 7:27  यदि तेरे पत्नी है, तो उससे अलग होने का यत्न न कर; और यदि तेरे पत्नी नहीं, तो पत्नी की खोज न कर।


लेकिन यीशु मसीह के नाम से पापों की माफ़ी मिलती है।

ISAIAH 1:18 यहोवा कहता है, “ आओ,हम आपस में वादविवाद करें : तुम्हारे पाप चाहे लाल रंग के हों, तौभी वे हिम के समान उजले हो जाएँगे; और चाहे अर्गवानी रंग के हों, तौभी वे ऊन के समान श्वेत हो जाएँगे।

Luke 5:32 मैं धर्मियों को नहीं, परन्तु पापियों को मन फिराने के लिये बुलाने आया हूँ।"

मेरे भाइयों और बहनों अपने को पवित्र रखिये इस शरीर को जो परमेश्वर का पवित्र मन्दिर है। जिसमें उनका वास है। परमेश्वर को पहली जगह दीजिये।
आपके और यीशु मसीह के प्यार के बीच में, न पत्नी, न बच्चे, न आपकी नौकरी, न आपका tuition, न आपका पैसा, न धन, न सम्पति, न आपका रिश्ता, न दोस्त, न परेशानी, न बिमारी, शरीर की कमजोरी इत्यादि नहीं आनी चाहिये, आपके प्रार्थना में या प्रभु यीशु के साथ रिश्ते में कोई रुकावट न आये अगर रुकावट आती हैं तो आप यीशु मसीह को न छोड़ के इन सारी चीजों को छोड़ दोजिए। आपके आत्मिक जीवन में इससे कोई असर होता है तो आप उस चीज़ से दूर रहिये।

Matthew 6:33 इसलिये पहले तुम परमेश्वर के राज्य और उसके धर्म की खोज करो तो ये सब वस्तुएँ भी तुम्हें मिल जाएँगी।

किसी दुसरे जाति की लड़की या लड़के से विवाह न करें। केवल मसीह लोगों से ही करें।


Malachi 2:11  यहूदा ने विश्वासघात किया है, और इस्त्राएल में और यरूशलेम में घृणित काम किया गया है; क्योंकि यहूदा ने पराए देवता की कन्या से विवाह करके यहोवा के पवित्र स्थान को जो उसका प्रिय है, अपवित्र किया है।

यीशु मसीह के लोगों अपने आप को पाप करने से दूर रखिये। मन में भी गन्दे विचार न रखे, इससे भी पाप होता है। अपने कामों से भी पाप न करें। हर समय प्रार्थना बाईबल पढ़े। मत्ती से शुरू करिए प्रकाशितवाक्य तक। फिर पुराना नियम। प्रभु का ही गाना गाइए। प्रार्थना संगति में जुड़िये, जहाँ बाइबिल की बात और पवित्र आत्मा के बारे, यीशु मसीह, पिता परमेश्वर की बात होती हो। जहाँ सच्चाई और आत्मा से प्रार्थना होती हो, ,जहाँ किसी की बुराई न होती हो, पक्षपात न हो। ऐसे प्रार्थना संगति में जाएं। इसे आप आत्मिक जीवन में बढ़ सकते हैं।

इस MSG. के द्वारा यीशु मसीह आप लोगों के जीवन को आशीषित करे।

AMEN

    यीशु के पवित्र लहू की जय।

✟  PRAISE THE JESUS  ✟

No comments:

Post a Comment