Sunday, November 15, 2015

परमेश्वर की योजना सबके लिए God's plan for all

सब प्रभु के पीछे चलें

पवित्र वचन कहता है कि उसने सबसे कहा, यदि कोई मेरे पीछे आना चाहे, तो अपने आपे का इंकार करे और प्रतिदिन अपना क्रूस उठाए हुए मेरे पीछे चले (लूका 9:23)

यहाँ ध्यान दें कि प्रभु यीशु सबसे कह रहे हैं किसी एक व्यक्ति या किसी एक समुदाय से नहीं बल्कि सबसे ।
अब सवाल ये उठता है कि वह सबसे क्यों कह रहे हैं ?

आईए जाने क्यों ?


सब पापी हैं
इसलिए कि सबने पाप किया है और परमेश्वर की महिमा से रहित हैं ।
(रोमियों 3:23)

सब मन फिराएं
इसलिए परमेश्वर नहीं चाहता कि कोई नष्ट हो, बल्कि सबको मन फिराव का अवसर मिले ।
(1पतरस 3:9) ।

सबका उद्धार हो
परमेश्वर चाहता है कि सब मनुष्यों का उद्धार हो और वे सत्य को भलि भाँति पहचान लें (1तीमुथियुस 2:4) ।

सब स्वर्ग जाएँ
प्रभु यीशु ने कहा यदि मैं पृथ्वी से स्वर्ग पर चढाया जाऊँगा तो सबको अपने साथ ऊपर स्वर्ग में ले जाऊँगा ।
(यूहन्ना 12:32) ।
सब अनन्त जीवन पाएँ
परमेश्वर सबको ही अनन्त जीवन देना चाहता है ।
(यूहन्ना 17:2) ।

परमेश्वर की योजना तो सबके लिए ही भली है और वह भला ही चाहता है, जैसे एक अध्यापक जब कक्षा में बच्चों को पढाता है तो कभी भी नहीं चाहता कि उसकी कक्षा का कोई भी बच्चा फेल हो वह तो सबको पास होते ही देखना चाहता है लेकिन दु:ख की बात तो ये है कि सभी बच्चे पास नहीं होते कुछ ही पास हो पाते हैं, इसमें अध्यापक की गलती नहीं उसने तो मेहनत की और अवसर भी दिए । ठीक ऐसे ही परमेश्वर भी करता है वह जबरदस्ती नहीं करता बल्कि उसने फैंसला इंसान पर छोड़ दिया है और कहता है कि यदि कोई मेरे पीछे आना चाहे ।
यदि शब्द का यहाँ मतलब है कि फैंसला आपके हाथ में है ।

क्योंकि परमेश्वर किसी का पक्षपात नहीं करता ।
(रोमियों 2:11)
परमेश्वर ने अपने पुत्र को जगत में इसलिए नहीं भेजा कि जगत पर दण्ड की आज्ञा दे परन्तु इसलिए कि जगत उसके द्वारा उद्धार पाए जो उस पर विश्वास करता है, उस पर दण्ड की आज्ञा नहीं होती, परन्तु जो उस पर विश्वास नहीं करता वह दोषी ठहर चुका इसलिए कि उसने परमेश्वर के इकलौते पुत्र के नाम पर विश्वास नहीं किया
(यूहन्ना 3:17-18)

परमेश्वर सच्चा है जिसने तुमको अपने पुत्र हमारे प्रभु यीशु मसीह की संगति में बुलाया है ।

इस वचन के द्वारा प्रभु यीशु आपको स्वर्गीय और आत्मिक आशीष दे । सारी महिमा प्रभु यीशु को मिले ।
जय मसीह की

No comments:

Post a Comment